Lumpy
File Pic

    Loading

    नागपुर. जिले में लम्पी संक्रमण का शिकार होकर एक और मवेशी की मौत सोमवार को हो गई. इसे मिलाकर अब तक जिले में 6 मवेशी लम्पी की भेंट चढ़ चुके हैं. हालांकि गांव-गांव में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है लेकिन संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है.

    पशु संवर्धन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के 94 गांवों में संक्रमित मवेशी पाए गए हैं. अब तक कुल 544 मवेशी इसके शिकार हुए हैं जिनमें से 391 उपचार के चलते स्वस्थ भी हुए हैं.

    फिलहाल 147 संक्रमित मवेशियों का उपचार डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा है. संक्रमित मवेशियों को स्वस्थ मवेशियों से दूर रखा गया है. जिले में अब तक 2,66,251 मवेशियों का वैक्सीनेशन हो गया है. जिला प्रशासन को सरकार से 2.95 लाख वैक्सीन डोज प्राप्त हुए हैं. 1 लाख अतिरिक्त डोज की मांग सरकार से की गई है.

    पशु पालकों से अपील की गई है कि वे अपने मवेशियों को वैक्सीन लगवाएं. लम्पी जैसे जरा से भी लक्षण नजर आते ही तत्काल ग्राम पंचायत व विभाग को सूचित करें ताकि समय पर उपचार शुरू किया जा सके. सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी पशु पालकों से की गई है.