Motibagh Railway Museum Fire

Loading

नागपुर. कड़बी चौक, मोतीबाग स्थित नैरोगेज रेल म्यूजियम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में म्यूजियम में रखा हेरिटेज साहित्य व कई कागजात समेत ऑडिटोरियम जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में किसी के  हताहत होने की जानकारी नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार नैरोगेज रेल म्यूजियम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ऑडिटोरियम सहित मैनेजर कार्यालय व हेरिटेज वस्तुएं रखी रूम तक पहुंच गई. आग में 4 रूम जलकर खाक हो गए. इसमें ऑफिस में रखे हेरिटेज डॉक्यूमेंट, कई मिनी रेलवे मॉडल, हेरिटेज पोस्ट के स्टैंप, सीसीटीवी, डीवीआर, कम्प्यूटर, फर्नीचर वह ऑफिस रिकार्ड जलकर नष्ट होने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसी के साथ 76 चेयर, 2 स्क्रीन व प्रोजेक्टर जलकर राख हो गए.

घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां व रेलवे की फायर गाड़ी मौके पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इसी के साथ रेलवे प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की जानकारी है. नैरोगेज रेल म्यूजियम के मैनेजर क्षीरसागर के अनुसार करीब 75 लाख रुपए का नुकसान व कई हेरिटेज वस्तुओं के रिकॉर्ड एवं वस्तुएं नष्ट हो गईं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.