3 trucks carrying sandbar seized
File photo

    Loading

    नागपुर. कामठी विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद सावरकर के पुत्र भूषण सावरकर का टिप्पर रेत तस्करी के मामले में जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मारोडी-निरया रोड पर यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, तलाठी एमसी सोनटक्के और महेश फुलवानी को जानकारी मिली कि टिप्पर (एमएच40/बीजी-9513) से अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में रेत ले जाई जा रही है.

    जानकारी मिलते ही दोनों ने मारोडी में फिल्डिंग लगाई. कुछ ही देर में वहां से उक्त नंबर का टिप्पर आता दिखा. उसे रोककर जांच करने पर 3 ब्रास रेत मिली. टिप्पर के ड्राइवर देवलीपार निवासी शंकर आनंदराव भलावी ने बताया कि यह ट्रक भूषण टेकचंद सावरकर का है.

    रेत परिवहन को लेकर आवश्यक अनुमति को लेकर वह कुछ जवाब नहीं दे सका. ऐसे में तुरंत टिप्पर को मौदा थाने ले जाकर जब्त कर लिया गया. विधायक पुत्र का नाम होने से मामला हाई प्रोफाइल हो गया. ऐसे में देर रात तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस बारे में अधिक जानकारी देने से बचता रहा.