
नागपुर. थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में नंदनवन पुलिस ने 1 सेंधमार को गिरफ्तार किया है. उससे 6.31 लाख रुपये का माल भी जब्त किया गया. पकड़ा गया आरोपी भीमटेकड़ी, गिट्टीखदान निवासी रोशन सेवकदास मेश्राम (40) बताया गया.
शक्तिमातानगर, खरबी निवासी अनिल कोठीराम माकड़े (49) के बेटे कलश को गैस्ट्रो हो गया था. उन्होंने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया. घर पर अनिल की मां और बेटी ही थे. 18 जुलाई की दोपहर आरोपी ने घर में प्रवेश कर नकद 40,000 रुपये सहित सोने के जेवरात चोरी कर लिए.
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तकनीकी जांच से पुलिस को रोशन का सुराग मिला. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की कबूली दी. उससे नकद 6,670 रुपये, 100 ग्राम से ज्यादा के सोने के जेवरात और मोटरसाइकिल जब्त की गई.