Teachers special trains
Representative Photo

  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 48 घंटे का ब्लॉक

Loading

नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल के मुंडीकोटा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 48 घंटे का ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण 22 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें (12771) सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 29 जून, (12772) रायपुर-सिकंदराबाद 30 जून, (12410) हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ 28 और 29 जून, (12409) रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन 29 और 30 जून, (20846) बीकानेर- बिलासपुर 28 जून, (20845) बिलासपुर- बीकानेर 30 जून, (18109) टाटा-इतवारी 28, 29 जून और 1 जुलाई, (18110) इतवारी-टाटा 30 जून एवं 1, 2 जुलाई, (11753) इतवारी-रीवा 30 जून, (11754) रीवा-इतवारी 29 जून, 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी 30 जून और 1 जुलाई को रद्द रहेगी.

इसी प्रकार (12855) बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी, (18240) इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, (18239) कोरबा-इतवारी 29 और 30 जून को कैंसिल रहेगी. इसके अलावा (08744) इतवारी- गोंदिया, (08743) गोंदिया- इतवारी, (08742) गोंदिया-दुर्ग और (08741) दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेनें भी 29 और 30 जून को नहीं चलेंगी.

इसके अतिरिक्त विदर्भ एक्सप्रेस और महाराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. दोनों ट्रेनें 29 और 30 जून को गोंदिया की बजाय नागपुर स्टेशन से चलेंगी तथा वापसी में यहीं पर समाप्त हो जाएंगी.