PMAY
File Photo

    Loading

    नागपुर. मेट्रो रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी(एनएमआरडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत फ्लैट आवंटन में धांधली जारी है. पहले 13 जनरल को अपंग, एससी, एसटी के कोटे के फ्लैट आवंटित हुए थे. अब 49 फ्लैट दूसरों को देने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जाता है कि दूसरे राउंड में 49 रिजर्व कोटे के फ्लैट भी जनरल श्रेणी के लोगों को दे दिए गए हैं. 

    लिस्ट में भी गड़बड़ी

    सूत्र के अनुसार एनएमआरडीए ने जाहिर की गई सूची के अनुसार 1,231 विजेता घोषित हुए, जबकि 1,408 फ्लैट बने हुए हैं. इस राउंड के लिए 6,767 आवेदन प्राप्त हुए थे. वेटिंग लिस्ट 5,541 के बजाय 5,536 की जाहिर की गई. यानी 177 आवेदनकर्ता को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया. जानकारों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया को रद्द कर नए सिरे से प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए ताकि सभी को न्याय मिल सके.

    2,000 शुल्क क्यों

    जब लॉटरी नि:शुल्क है तो आवेदन के लिए नॉन रिफंडेबल 2,000 रुपये क्यों लिया जा रहा है. इसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं गर्म है. मौजा तिरोड़ी के खसरा क्र. 62,63 और मौजा वांजरी के प्लॉट क्र. 1 और 2 के फ्लैट के आबंटन में इस प्रकार की धांधली की बात सामने आर ही है.