25 तक RTE आवेदन की तिथि बढ़ी

नागपुर. शिक्षा का अधिकार(आरटीई) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 17 मार्च तक निर्धारित थी लेकिन अभिभावकों की मांग के चलते आरटीई एक्शन कमेटी द्वारा प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत करने के बाद शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी है.

कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ ने बताया कि पालक बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाये. साथ ही इन दिनों चल रही कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से समस्याओं के निवारण के लिए कमेटी से संपर्क कर किया जा सकता है.

अभिभावक अपने आवेदनों में हुई गलतियों को दुरुस्त कर पुनः प्रस्तुत करें. इसके लिए आवेदन की एक कापी और आधार कार्ड लेकर व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होने की अपील की है.