RTE Thane

Loading

नागपुर. सभी को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया में धांधली थमने क नाम नहीं ले रही है. इस बार संबंध में बार-बार शिकायत के बाद मंगलवार को जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक्शन मोड में नजर आई. प्रशासन द्वारा घर से कम दूरी वालों की बजाय अधिक दूरी वाले छात्रों को प्रवेश देने के मामले में प्राथमिक शिक्षाधिकारी व ग्रामीण पंचायत समिति की गुट शिक्षण अधिकारी को जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये.

दरअसल आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ द्वारा दी गई शिकायत में ग्रामीण के एक स्कूल में उन छात्रों को प्रवेश दिया गया जिनका घर 3 किमी से अधिक दूरी पर है. बताया जाता है कि गट शिक्षण अधिकारी ने राजनीतिक दबाव और जिप पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार दिया है.