Nashikroad station earns 2.75 lakhs, 68 tonnes of goods sent in 3 coaches
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के नेतृत्व में जनवरी 2023 में माल ढुलाई से 111.01 करोड़ की रिकॉर्ड आय अर्जित की गई. इस दौरान कुल 1.14 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई जो अब तक सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24.1% तथा भाड़ा में 46.2% की वृद्धि दर्शाती है.

    इस अवधि में कोयला, लौह अयस्क, खाद्यान, फ्लाई ऐश, डोलोमाइट आदि का प्रमुख रूप से लदान किया गया. वहीं टिकट चेकिंग में बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 33,423 मामले दर्ज किये गये. इनसे 1.42 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसी अवधि में कुल 1.80 मिलियन टिकट बिके जिससे रु. 23.76 करोड़ रुपये मिले.

    कुल 1070 टन पार्सल लोडिंग से रु. 32.48 लाख की आय हुई. वाणिज्यिक प्रचार-प्रसार से 7.94 लाख, खानपान स्टॉल के माध्यम से 6.69 लाख तथा पार्किंग से 4.86 लाख रुपये की आमदनी दर्ज की गई.