Nashikroad station earns 2.75 lakhs, 68 tonnes of goods sent in 3 coaches
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के मार्गदर्शन में सितंबर में माल लदान से रिकॉर्ड 48.29 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई. इस दौरान कुल 0.61 मिलियन माल लदान किया गया. पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.89 प्रतिशत तथा मुख्यालय द्वारा निर्धारित टारगेट से 2.50 प्रतिशत आय में अधिक है.

    इसके अलावा मंडल द्वारा पार्सल लदान के अंतर्गत सितम्बर में कुल 541 टन पार्सल की लोडिंग से 13.96 लाख तथा पार्किंग से रु. 3.71 लाख की आय प्राप्त हुई.

    नागपुर मंडल के अंतर्गत वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अगुवाई में सितंबर में विभिन्न गाड़ियों तथा रेलवे स्टेशनों में चलाए गए टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 31,513 मामलें दर्ज किए गए. इससे 1,52,28,000 की पेनल्टी वसूली गई. यह मुख्यालय द्वारा निर्धारित टारगेट से 34.05 प्रतिशत आय अधिक है.