File Photo

Loading

नागपुर. राज्य से एक बाघ और बाघिन को लंदन भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर लंदन से बाघ को राज्य में लाया जाएगा. गोरेवाड़ा की टीम वहां की जलवायु और प्राणी संग्रहालय का अध्ययन करेगी. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंदन के कई प्राणी संग्रहालयों में बाघ मौजूद हैं लेकिन उन सभी का पालन-पोषण प्राणी संग्रहालय में किया गया है. इस कारण उनकी अगली पीढ़ी में आनुवंशिक समस्याओं से बचने के लिए लंदन प्रशासन ने प्राकृतिक आवास में पाले गए बाघ और बाघिन की मांग की है. इसके लिए गोरेवाड़ा बचाव केंद्र या अन्य प्राणी संग्रहालयों से बाघ भेजे जाएंगे.

इस संबंध में 2 बाघों को लंदन भेजा जाएगा और अध्ययन के लिए एक टीम बनाई गई है. टीम की रिपोर्ट के बाद बाघों के प्रवास को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.