
- गुजर नगर की घटना, बाल-बाल बचे लोग
नागपुर. सिटी के गंगाबाई घाट से लगते गुजर नगर परिसर में सोमवार रात आकाशीय बिजली गिरने से टीन से बनी घर की छत पूरी तरह धराशायी हो गई. हालांकि घर में सो रहे सभी सदस्य बाल-बाल बच गए. दरअसल रिक्शा चालक नीतेश दुपारे अपनी मां कौशल्या दुपारे व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात के समय घर में खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे. इस बीच बारिश शुरू हो गई. रात करीब 9.30 बजे अचानक आकाशीय बिजली घर के टीन शेड पर गिरी, जिससे पूरा टीन शेड टूटकर नीचे लटक गया.
बिजली गिरने की तेज आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य भागते हुए बाहर आ गए, जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. इस मामले में तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी ने नुकसान का जायजा लिया है. घर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है.
उधर जिलाधिकारी आर. विमला ने तेज बारिश और आकाश में बिजली चमकने के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. साथ ही मोबाइल और बिजली के उपकरण बंद रखने की सलाह दी है. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रुकना भी खतरनाक साबित हो सकता है.