NMC

    Loading

    • 276 शिकायतें प्राप्त हुई थीं 
    • 204 का हो पाया निपटारा

    नागपुर. शहर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार बढ़तीं शिकायतों को देखते हुए मनपा आयुक्त के निर्देशों के अनुसार जोनल स्तर पर नागरी समस्या निवारण केंद्र कार्यान्वित किए गए. हालांकि इन केंद्रों के कार्यान्वयन को केवल एक सप्ताह का समय ही हुआ है लेकिन इतने समय में सभी केंद्रों पर शिकायतों के लिए भीड़ जुट रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक सभी 10 जोन में कुल 276 शिकायतें प्राप्त हुई. जिसमें से 204 शिकायतों का निपटारा किए जाने का दावा मनपा की ओर से किया जा रहा है. बताया जाता है कि सर्वाधिक शिकायतें हनुमाननगर जोन में प्राप्त हो रही है. उल्लेखनीय है कि हनुमाननगर जोन में अब तक 95 शिकायतें प्राप्त हुईं. जिसमें से 90 शिकायतों का निपटारा किया गया है.

    बारिश में 24 घंटे रहेगा खुला

    जानकारी के अनुसार प्रत्येक जोन में सीवरेज, पेयजल, स्वच्छता, पथदीप आदि को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. बताया जाता है कि पहले भी इन शिकायतों को लेकर जोनल कार्यालय में कई अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया जाता था लेकिन शिकायतों का निवारण नहीं होने पर मजबूरन मनपा मुख्यालय पहुंचना पड़ता था. समस्या बढ़ते देख जोनल कार्यालय में सेंटर शुरू किए गए. जहां अब शिकायतों का निपटारा हो रहा है. जोनल कार्यालय में व्यवस्था वहीं है फिर भी पहले शिकायतों का निपटारा क्यों नहीं होता था, इसे लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है. बताया जाता है कि वर्तमान में सुबह 7 से रात 8 बजे तक नागरी समस्या निवारण केंद्रों को शुरू रखा जा रहा है. बारिश के दिनों में इसे 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है. 

    इस तरह हो रहा शिकायतों का निपटारा

    जोन प्राप्त निवारण

    लक्ष्मीनगर 27 19

    धरमपेठ 39 23

    हनुमाननगर 95 90

    धंतोली 32 16

    नेहरूनगर 20 15

    गांधीबाग0503

    सतरंजीपुरा 23 17

    लकड़गंज 04 03

    आसीनगर 26 14

    मंगलवारी 04 04