Fever
Representational Pic

Loading

नागपुर. मौसम के उतार-चढ़ाव ने एक बार फिर से स्वास्थ्य पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. स्थिति यह है कि सिटी में वायरल इंफेक्शन का जोर बढ़ने लगा है. सर्दी, गले में खरखराहट के साथ जुकाम हो रहा है. वयस्क, वृद्धों के साथ बच्चे भी हलाकान हो गये हैं.

इस बार मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा है. दिन में तेज धूप और रात के वक्त वातावरण में ठंडक पसरने से संतुलन बिगड़ गया है. मौसम का यह बदलाव वायरल इंफेक्शन के लिए पोषक होता है. एक से दूसरे में तेजी से फैलने की वजह से परिवार के सभी सदस्यों को घेर रहा है. इन दिनों बोर्ड की परीक्षा चल रही है. बच्चों में भी वायरल बढ़ा है. इससे अभिभावकों का टेंशन बढ़ गया है.

डॉक्टरों की मानें तो इस सीजन में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है. वायरल जकड़ने के बाद ठीक होने में करीब सप्ताह भर का समय लग जाता है. साथ ही कमजोरी भी आती है. होली का सीजन होने से कलर और पानी का भी लोग इस्तेमाल करेंगे. इससे भी इंफेक्शन फैलने की संभावना बढ़ जाएगी. वैसे भी कलर में केमिकल होने से स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. उस पर पानी का इस्तेमाल बीमार बना सकता है.