
नागपुर. पंचशील चौक के समीप ढहे पुल के नीचे शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव मिला था. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन को शव बाहर निकालने में सफलता मिली. मृतक की पहचान अष्टविनायक नगर निवासी बाबू पंढरीनाथ उमरेडकर (65) के रूप में हुई. उमरेडकर डॉ. संचेती के अस्पताल में चौकीदारी करते थे.
शुक्रवार की रात ड्यूटी करके घर लौट रहे थे लेकिन तेज बारिश में फंस गए. उन्होंने परिजनों को संपर्क भी किया था. शंकरनगर नाले के समीप बारिश में फंसे होने की सूचना दी. जल्द घर आता हूं कहकर फोन काट दिया. पुलिस का अनुमान है कि इसी बीच वे साइकिल सहित नाले में गिरकर डूब गए. पानी के तेज बहाव में पंचशील चौक के समीप नाले में शव अटक गया.
शुक्रवार की सुबह नाले का पुल भी ढह गया. पिल्लर के नीचे दबे रह गए. शनिवार दोपहर को पुलिस को नाले में एक व्यक्ति का शव होने की जानकारी मिली. काफी प्रयास करने के बाद भी पिल्लर के नीचे से शव नहीं निकल रहा था. इसीलिए क्रेन बुलाई गई और देर रात शव बाहर निकाला गया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.