20 villages of Sinnar will be smart
File Photo

Loading

नासिक: नासिक जिला परिषद (Nashik Zilla Parishad) के माध्यम से जिले के 126 प्राथमिक स्कूल स्मार्ट करने के बाद अब जिले के 45 गांव आदर्श (स्मार्ट) होने वाले है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमा मित्तल (Ashima Mittal) की संकल्पना से ग्राम पंचायत विभाग द्वारा 45 गांवों का चयन किया गया हैं। इन गांवों में 36 प्रकार के कार्य कर गांव का चेहरा बदलेगा। नासिक जिला परिषद के ग्राम पंचायत विभाग के अंतर्गत आदर्श ग्रामसेवक पुरस्कार वितरण समारोह में नासिक (Nashik) के पालकमंत्री दादा भुसे (Guardian Minister Dada Bhuse) ने आदर्श गांव की संकल्पना रखी। इसके आधार पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मित्तल ने जिला परिषद के माध्यम से आदर्श गांव (स्मार्ट गांव) यह संकल्पना तैयार की। इसमें हर एक तहसील से तीन गांवों का चयन किया गया। 

2023-24 इस आर्थिक वर्ष में जिले के हर एक तहसील के तीन ऐसे कुल 45 गांव का चयन किया गया। यहां पर प्राथमिकता के साथ कुछ योजना कार्यान्वित की जाएगी। स्व. आर. आर. पाटिल पुरस्कार प्राप्त गांवों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया। प्राथमिक स्तर पर 36 निकष पर काम किया जाएगा। इसके बाद आदर्श गांव संकल्पना पूर्ण की जाएगी। संबंधित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच सहित सभी सदस्य और ग्राम पंचायत से संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों का ग्राम पंचायत विभाग द्वारा प्रशिक्षण देते हुए इन गांवों में ग्राम पंचायत का विकास प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस प्रस्ताव के अनुसार गांव में काम किए जाएंगे।

चयन किए गए गांवों के नाम

आदर्श गांव योजना में चयन किए गए गांवों में दरी, मुंगसरे, कोटमगाव (नासिक) शिरसाठे, मोडाले, नागोसली (इगतपुरी) वेलुंजे, काचुर्ली, अंबोली (त्र्यंबकेश्वर) कोपुर्ली बु।, शेवखंडी, बोरवठ (पेठ) बुबली, हातरुंडी, म्हैस खडक (सुरगाणा), करंजवण, कोल्हेर, गोंडेगाव (दिंडोरी), सुले, नांदुरी, मेहदर (कलवण) पिंपलदरे, रातीर, नवे निरपुर (बागलाण), वरवंडी, खालप, मालवाडी (देवला), राजदेरवाडी, हिरापुर, नन्हावे (चांदवड), निलगव्हाण, बेलगांव, मुंगसे (मालेगांव), बोराले, श्रीराम नगर, भालुर (नांदगांव), महालखेडा, सायगांव, एरंडगांव खु (येवला), थेरगांव, आहेरगाव, साकोरे मिग (निफाड), वडांगली, चिंचोली, दातली (सिन्नर) आदि शामिल है।