नाना पटोले के बयान पर भड़की भाजपा, नाशिक में जगह-जगह आंदोलन

    Loading

    नाशिक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा (BJP) ने राज्यभर में आंदोलन (Protest) शुरू कर दिया है। इसे लेकर नाशिक (Nashik) में जोरदार नारेबाजी की गई। सातपुर (Satpur) परिसर में नाना पटोले के चित्र पर जूते मारो आंदोलन किया गया। इस दौरान आक्रामक हुए कार्यकर्ताओं ने पटोले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। 

    उधर, नाना पटोले ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ नहीं कहा है, जबकि नाशिक भाजपा के नेता इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

    आखिर क्या है मामला?

    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। पटोले ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्षों से राजनीति में हूं। लोग 5 वर्षों में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। स्कूल, कॉलेज बनाकर अपनी एक-दो पीढ़ी का भला कर देते हैं।  मैंने इतने वर्षों की राजनीति में एक भी स्कूल नहीं बनवाया। एक कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया। जो आए उसकी मदद की। इसलिए अगर मोदी मेरे खिलाफ प्रचार करने आते हैं तो मैं मोदी को मार सकता हूं। उन्हें गाली दे सकता हूं। एक ईमानदार नेतृत्व आपके पास है। इसका वीडियो देखने और सुनने को मिल रहा है। इसलिए भाजपा ने पटोले के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन शुरू कर दिया है।

    जूते मारो आंदोलन

    सातपुर में भाजपा ने इसे लेकर जोरदार आंदोलन किया। इस दौरान भाजपा की तरफ से शहर अध्यक्ष गिरीश पालवे, विधायक सीमा हिरे के नेतृत्व में अशोकनगर में सीमा हिरे के संपर्क कार्यालय के बाहर नाना पटोले का बैनर लगाकर जूते मारो आंदोलन किया गया। इस दौरान पटोले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।  नगरसेविका इंदूबाई, नगरसेविका डॉ. वर्षा भालेराव, नगरसेविका छाया देवांग, महिला पदाधिकारी रश्मि बेंडाले, रोहिनी नायडू, चारुदत्त आहेर, ललिता बिरारी, रामहरी संभेराव, गणेश बोलकर, भगवान काकड, राजेश दराडे, महेंद्र शिंदे, योगेश घोलप, रवि पालवे, रवींद्र उगले, अंबादास अहिरे, रवींद्र जोशी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी इस आंदोलन में शामिल हुए।

    नाना पटोले के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। उनकी गिरफ्तारी का वारंट निकलना चाहिए। हमने सरकार वाड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले में सोमवार की रात 12 बजे ज्ञापन सौंपा है, लेकिन पुलिस बेहद स्लो गति से काम कर रही है। अगर पुलिस ने एक-दो दिन के अंदर केस दर्ज नहीं किया तो हम धरने पर बैठेंगे।

    -गिरीश पालवे, शहर अध्यक्ष , भाजपा, नाशिक

    हमने उनकी शिकायत स्वीकार कर ली है। मामले की जांच चल रही है। मामले से जुड़े वीडियो और ऑडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा कि केस दर्ज करना है या नहीं। हमारे क्षेत्र में भाजपा की तरफ से कोई आंदोलन नहीं हो रहा है।

    -सोनवणे, पुलिस इंस्पेक्टर, सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन

    हमने अपनी सफाई दे दी है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ नहीं कहा है। मेरे पास मेरे क्षेत्र के लोग कुछ शिकायत लेकर आए थे। उनसे बातचीत के दौरान मोदी नामक व्यक्ति का जिक्र किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मैं भाजपा नेताओं के खिलाफ हर जिले में केस दर्ज कराऊंगा। ये पीएम मोदी को बदनाम कर रहे हैं। महंगाई, रोजगार, भुखमरी से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है।

    -नाना पटोले, अध्यक्ष, महाराष्ट्र कांग्रेस