Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    नाशिक : नाशिक (Nashik) में 20 जनवरी से बगैर हेल्मेट (Helmet) वाले बाइक चालकों (Bike Drivers) पर लगातार कार्रवाई (Action) कर दंड वसूला जा रहा है। 20 जनवरी को 453 बगैर हेलमेट वाले बाइक चालकों पर कार्रवाई कर 2 लाख 24 हजार 300 रुपए का दंड वसूला गया। 21 जनवरी को 412 बगैर हेलमेट वालों पर कार्रवाई कर 2 लाख 4 हजार 100 रुपए का दंड वसूला गया। इसी तरह से 22 जनवरी को 361 बाइक  चालकों पर कार्रवाई कर 1 लाख 75 हजार 600 रुपए का दंड वसूला गया। इस तरह से तीन दिनों में 1226 बगैर हेल्मेट वाले बाइक चालकों से 6 लाख 4 हजार रुपए का दंड वसूला गया है।

    पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय ने वाहनों के एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए हर बाइक चालक के लिए हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा जनजागृति के जरिये हेलमेट का महत्व समझाने की भी कोशिश की जा रही है।

    शहर ट्रैफिक पुलिस मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129/177 के तहत यह दंड वसूल रही है। इस तरह की कार्रवाई अब नाशिक शहर में हर दिन की जाएगी। इसलिए पुलिस कमिश्नर ने लोगों से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।