Shahu Maharaj's thoughts necessary for the promotion of democracy: MLA Mitkari

    Loading

    त्र्यंबकेश्वर: इस्लामपुर में एक जनसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी (MLA Amol Mitkari) ने हिंदू समाज की परंपराओं, मंत्र जाप आदि के बारे में अपशब्द कहा है इसलिए त्र्यंबकेश्वर बीजेपी (Trimbakeshwar BJP) की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को तहसीलदार के जरिए ज्ञापन (Memorandum) देकर उनका विधायक पद रद्द करने की मांग की है। 

    एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे भी उस वक्त मंच पर मौजूद थे।  विधायक अमोल मिटकरी हिंदू समाज और पुजारियों के बारे में बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की। विधायक मिटकरी ने विवाह संस्कार के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग करके पूरे महिला वर्ग का अपमान किया है। 

    बीजेपी की त्र्यंबकेश्वर शाखा की ओर से विधायक अमोल मितकरी का विधायक पद रद्द करने की मांग की गई है। उक्त मांग करने वालों में श्रीकांत गैधानी, पुरोहित संघ के अध्यक्ष प्रशांत गैधानी, सुयोग वाडेकर, विष्णु डोबडे, हर्षल भालेराव, बालासाहेब कलामकर, मिलिंद धराणे, मनोज थेटे, चंद्रकांत प्रभुने, भावेश शिखर, कौशिक अकोलकर, प्रवीण पाटिल, विराज मुले, संकेत टोके, प्रसाद गंगापुत्र, नीलेश पवार, भूषण दानी, अंबादास फोपले आदि शामिल हैं।