Celebrate Eid-e-Milad according to the rules of the government : Rahul Wagh

    Loading

    लासलगांव.  ईद-मिलाद समारोह (Eid-Milad Celebrations) की पृष्ठभूमि में लासलगांव(Lasalgaon) थाना क्षेत्र के 38 गांवों के नागरिकों की शांति समिति (Peace Committee) की बैठक लासलगांव थाना अधीक्षक (Police Station Superintendent) राहुल वाघ की मौजूदगी (Presence) में हुई। 

    इस मौके पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ईद-उल-फितर मनाने की अपील की। इस मौके पर राहुल वाघ ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि इस साल भी ईद-उल-मिलाद राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाए। 

    कोरोना संक्रमण के चलते ईद-मिलाद की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इस साल सभी त्योहार सादगी से मनाए जा रहे है। ईद-ए-मिलाद भी लासलगांव और उसके आसपास मुस्लिम समुदाय द्वारा बहुत ही सरल तरीके से मनाई जानी चाहिए।  किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलने दिया जाएगा। राहुल वाघ ने कहा कि सभी को लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करना होगा और कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभानी होगी। 

    इस बैठक में पुलिस उपनिरीक्षक रामकृष्ण सोनवणे, आदिनाथ कोथले, लासलगांव ग्रामपंचायत के उप सरपंच अफजल शेख, ग्राम पंचायत सदस्य रामनाथ शेजवाल, वरिष्ठ पत्रकार हारून शेख, हाफिज तौफिक शेख, सलीम मोमिन, जमील कादरी, अनीसभाई चांदवादिन मोमिन, श्री फिरोज मुमीन, मिस्टर शहजाद पठान, राजू शेख, सूफियान शेख, अशरफ शेख, तनवीर शेख, राजू तंबोली, अरशद शेख, वसीम मुलानी, इरफान मनियार, रिजवान शेख, सागर अहिरे, सोनू शेजवाल, रज्जाक पठान, अवेश पठान, अजर काजी  रियाज शेख, मंसूरी, आसिफ पटेल आदि मौजूद थे।