Burn Alive
Representative Pic

    Loading

    देवला : आज तक प्रेमी (Lover) के प्रेमिका (Girlfriend) को जलाने (Burning) की कई घटनाएं सामने आई है। लेकिन देवला तहसील (Devla Tehsil) के लोहणेर (Lohner) में प्रेमिका ने परिवार की मदद से प्रेमी के शरीर पर पेट्रोल (Petrol) छिड़कते हुए उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना (Incident) में प्रेमी गंभीर रूप से झुलस चुका है, जिसे उपचार के लिए नाशिक जिला सरकारी अस्पताल (Nashik District Government Hospital) में दाखिल किया गया है।

    देवला पुलिस (Devla Police) ने प्रेमिका सहित मां, पिता, दो भाई ऐसे कुल 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अप्पर पुलिस अधीक्षक माधुरी कांगणे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल गायकवाड़ ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार लोहोणेर निवासी गोरख बच्छाव (31) यह पिछले कुछ साल पहले मालेगांव तहसील के रावलगाव निवासी युवती के संपर्क में था। दोनों में प्रेम संबंध बने। लेकिन युवती के परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह निश्चित की। दरमियान यह शादी टूट गई। इसके पीछे गोरख होने का संदेह युवती के परिवार को आया। इसलिए युवती के साथ परिवार लोहणेर पहुंचा। इसके बाद गोरख के सीर पर लोहे की छड़ से हमला कर युवती ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़कते हुए उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना में गोरख 55 प्रतिशत झुलस गया है।

    देवला ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोरख को अधिक उपचार के लिए नाशिक जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया। घटना की जानकारी मिलते ही देवला पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक दिलीप लांडगे, निलेश सवकार, सचिन भामरे, सुनिल गांगुर्डे, सुरेश कोरडे आदि घटना स्थल पहुंचकर संदिग्ध आरोपी कल्याणी गोकुल सोनवणे (23), पिता गोकुल सोनवणे (57), मां निर्मला सोनवणे (52), भाई हेमंत सोनवणे (30) और प्रसाद सोनवणे (18) को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।