gutkha

    Loading

    देवला: देवला-मालेगांव मार्ग पर देवला पुलिस (Devla Police) थाने की हद में नाशिक (Nashik) क्षेत्र की विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 45 लाख रुपए का गुटखा जब्त (Gutkha Seized ) किया गया। इस कार्रवाई में आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। गुटखे पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसकी तस्करी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। क्या इन अपराधों में पुलिस का भी हाथ है? ऐसा सवाल समय-समय पर उठाया जा रहा है। 

    विशेष पुलिस महानिरीक्षक की टीम में निरीक्षक बापू रोहम, सहायक निरीक्षक सचिन जाधव, सहायक फौजदार बशीर तडवी, हेड कांस्टेबल सचिन धारणकर, रामचंद्र बोरसे, नाईक मनोज दुसाने, कुणाल मराठे, प्रमोद मंडलीक, सुरेश टोगार ने  पिंपलगांव (वा.) शिवार में  एक आयशर गाड़ी को विमल गुटखे की भरी 113 बोरियों के साथ पकड़ लिया। 

    विशेष पुलिस महानिरीक्षक की टीम ने की कार्रवाई 

    गाड़ी में 45 लाख 26 हजार 315 रुपए कीमत का गुटखा, 12 लाख रुपए कीमत का आयशर वाहन, साथ ही आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। चालक अतुल अशोक शिंदे (नाशिक निवासी) को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गोदाम मालिक वाजदा (गुजरात), खरीदार राजू कोठावड़े (मालेगांव निवासी), सुनील अमृतकर (नाशिक निवासी) और मोंटी (नाशिक निवासी) फरार हैं। कांस्टेबल सचिन दिलीप धरनकर की शिकायत पर देवला थाने में मामला दर्ज किया गया है।