Igatpuri Crime

    Loading

    इगतपुरी: आधारवड़ तहसील के काटकरी बस्ती में कुछ लोगों ने 20 वर्षीय युवती की हत्या (Murder) करने के बाद तीन घरों में आग लगा दी। इस घटना के कारण इगतपुरी तहसील में हड़कंप मच गया है। घोटी पुलिस (Ghoti Police) ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शरद वाघ अपने परिवार के साथ आधारवड (Aadharwad) की आदिवासी कातकरी बस्ती में रहता है। उनकी बरसिंग्वे के आदिवासियों से जमीन को लेकर विवाद (Land Disputes) है।

    शुक्रवार दोपहर बारशिगवे क्षेत्र में 20-30 गुस्साए ने लाठी-डंडे से  स्थानीय पुलिस पाटिल और निवासियों ने मध्यस्थता कर विवाद सुलझाया। हालांकि सुबह 10 से 20 सदस्यों ने बस्ती में प्रवेश किया और मारपीट शुरू कर दी। 

    घोटी पुलिस कर रही मामले की जांच

    इस समय शरद वाघ पर हमला करते हुए न्यायडोंगरी (तहसील नंदगांव) की रहने वाली उसकी 20 वर्षीय भाभी लक्ष्मी उसे बचाने गई, उस पर गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावरों ने  शरद वाघ, शंकर वाघ और अलका वाघ के घर में आग लगा दी। इस घटना से इगतपुरी तालुका में हड़कंप मच गया है। घोटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।