अब तक 60 हजार नागरिकों को लगा टीका

    Loading

    देवलाली कैम्प: देवलाली कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल (Deolali Cantonment General Hospital) ने विविध समस्याओं का सामना करते हुए 60 हजार 307 नागरिकों को टीका (Vaccination) लगाया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना (Corona)की तीसरी लहर (Third Wave) से बचने के लिए नियमों (Rules)का पालन अवश्य करें। शहर की कुल आबादी 55 हजार है। इसमें से 50% से अधिक नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण किया है। 27,446 नागरिकों को पहला टीका तो 22,417 नागरिकों को दूसरा टीका लगाया गया है। एक साल में अस्पताल ने 50 हजार 41 नागरिकों को टीका लगाया, जिसमें 178 प्रिकॉशन टीका शामिल है। 

    युवा टीका अल्ट्रा मॅरेथॉन के माध्यम से 650 से अधिक बच्चों को पहला डोज दिया गया। प्रतिबंधात्मक मात्रा मॅरेथॉन के माध्यम से परिसर के डॉक्टर, पुलिस, शिक्षक सहित जरूरतमंद नागरिकों को बूस्टर टीका 178 नागरिकों को लगाया गया। 

    टीकाकरण अभियान को सफल करने के लिए डॉ. शाहू पाटिल, डॉ. मनीषा होणाराव, डॉ. सोनिया कदम, सिस्टर आरती मटकर, सुरेखा मालोदे, रोहिणी गाडेकर, सुशांत जगताप, दिनेश कांबलेकर, योगेश वाघमारे, सुनील पावशे, सागर जाधव, वर्षा घुसले, मीना गवले, तेजस्विनी शिंदे, मेघा रोकडे, गणेश गोडसे, शुभम ढेरिंगे, सुमित कांडेकर, अर्चना पारचा, प्रवीण इनामदार, कविता वाघ, सागर पवार आदि प्रयासरत रहे।

    कोरोना प्रतिबंधित नियमों का पालन कर टीका लगाना जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग, समय-समय पर हाथ साफ करना आवश्यक है। बिना वजह भीड़ न करें।

    -डॉ. शाहू पाटिल, कॅन्टोन्मेंट जनरल हॉस्पिटल, देवलाली

    टीकाकरण की विस्तृत जानकारी

    • कॅन्टोन्मेंट जनरल अस्पताल                       50000
    • शिगवे बहुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र             10307