Fresh corona guideline of Maharashtra government, Delhi, including those coming from these states will have to bring the report

    Loading

    नाशिक : राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा, योजना केंद्र सरकार (Central Government) की हो या राज्य सरकार (State Government) की हो, जिसे आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार का बड़ा योगदान होता है। यह कार्य पार्टी मतभेद भुलकर करना चाहिए। मुझे खुशी और समाधान है, कि प्रशासकीय यंत्रणा ने इन योजनाओं (Schemes) को राज्य, जिला, तहसील स्तर के लाभार्थियों तक पहुंचाई। वे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Amrit Mahotsav Program) के अंतर्गत ग्रामविकास विभाग द्वारा महाकवी कालिदास कला मंदिर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुंबई से दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस समय दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से उपमुख्यमंत्री अजित पवार, ग्रामविकास राज्यमंत्री अद्बुल सत्तार तो ग्रामविकास विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेशकुमार, विभागीय आयुक्त राधाकृष्ण गमे, नामदेव मेधणे सहित जनप्रतिनिधी, वरिष्ठ अधिकारी, जिले के लाभार्थी आदि प्रत्यक्ष उपस्थित थे। ग्रामविकास विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेशकुमार ने प्रास्ताविक किया। विभागीय आयुक्त राधाकृष्ण गमे ने कामकाज की जानकारी दी। देवला तहसील के सटवाईवाडी निवासी नामदेव मेधणे ने महाआवास योजना के माध्यम से घरकुल मंजूर होने से आनंद व्यक्त किया। दरमियान मिशन महाग्राम इस किताब का का प्रकाशन किया गया। 

    केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मदद से मेरे परिवार को कच्चे मकान से पक्का मकान मिला। आज तक मैंने केंद्र और राज्य सरकार के 8 योजनाओं का लाभ लिया है। मेरा परिवार खुशी से जी रहा है। सरकारी योजनाओं को हम तक पहुंचाने वाले सभी यंत्रणा का हम आभार व्यक्त करते है। – (मीराबाई पवार)

    केंद्र और राज्य सरकार की कुल 8 योजनाओं का लाभ मैंने लिया है, जिसमें घरकुल योजना के माध्यम से मकान मिला। साथ ही बिजली कनेक्शन, जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन, उज्ज्वला योजना से गैस, स्वच्छ भारत योजना के माध्यम से शौचालय का लाभ मुझे मिला है। – (आनंद पाटिल)