4 km, long, queue, vehicle, Mumbai-Pune highway, Jam, Jam On Mumbai-Pune Highway

Loading

पुणे: शनिवार, रविवार और सोमवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के कारण बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए घरों से बाहर निकले हैं। इसके चलते रविवार को पुराने मुंबई पुणे राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। 

पुराने पुणे-मुंबई हाईवे पर सोमाटने टोल बूथ पर वाहनों की भारी भीड़ लगी थी। वाहनों की संख्या में वृद्धि और लगातार छुट्टियों के कारण पुराने मुंबई-पुणे मार्ग पर भीड़ हो गई थी। यह कतार कम से कम तीन से चार किलोमीटर लंबी थी। ऐसे में वाहन चालकों को अपने वाहन को इस जाम से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

ऐसे में सवाल यह है कि प्रशासन इस विषय पर कोई कदम क्यों नहीं उठा रहा है। अब ये समस्या लगातार सामने आ रही है। राज्य में सर्दी शुरु हो गई है। कई युवाओं ने सर्दी के दिनों में ट्रैकिंग का प्लान बनाया है। लगातार छुट्टियां होने के कारण सभी लोग बाहर गए हुए हैं, इसलिए जाम से नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।