vote
File Photo

Loading

पुणे/पिंपरी: स्थानीय स्वराज्य संस्था का चुनाव मौजूदा वर्ष में हुआ तो 44 लाख 54 हजार नागरिक पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) का भविष्य तय करेंगे। जिला चुनाव विभाग (Election Department) की तरफ से मौजूदा वर्ष की अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) जारी कर दी है। पुणे, पिंपरी-चिंचवड शहर और शेष ग्रामीण भाग के जिले के २१ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 79 लाख 51 हजार 420 मतदार मतदाता हो गए है। पुणे में विधानसभा की आठ, पिंपरी-चिंचवड़ में तीन, जबकि शेष ग्रामीण भाग में दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। मौजूदा वर्ष में महानगरपालिका का चुनाव घोषित होने पर इसी मतदाता सूची (Voter List) का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में यह सूची काफी महत्वपूर्ण है।

प्रारूप मतदाता सूची पिछले वर्ष 9 नवंबर को जारी किया गया था। इसमें जिले में 78 लाख 76 हजार 950 मतदार थे। इसके बाद नए मतदाता, समाज के वंचित वर्ग के लिए मतदाता रजिस्ट्रेशन की खास मुहिम चलाई गई थी।

इतने मतदाता बढ़े

प्रारूप मतदाता सूची के बाद अंतिम सूची में 74 हजार 470 मतदाता बढ़ गए है। पुणे के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30 लाख 16 हजार 941 मतदाता है। पिंपरी-चिंचवड के चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र में 5 लाख 66 हजार 415 मतदाता है। पिंपरी निर्वाचन क्षेत्र में 3 लाख 57 हजार 207, जबकि भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में 5 लाख 13 हजार 761 मतदाता है। इन तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को मिलाकर कुल 14 लाख 37 हजार 383 मतदाता है।

मतदाता के तौर पर नाम ऐसे करें जांच

मतदाता सूची में नाम है या नहीं इसे कैसे जांचे। इसकी जांच के लिए http://www।nvsp.in  वेबसाइट या voters helpline इस मोबाइल एप पर पूरा नाम, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरने के बाद पता चल जाएगा।

शहर में मतदाताओं की संख्या 

निर्वाचन क्षेत्र मतदाता
वडगांवशेरी 4,33,022
शिवाजीनगर  2,74,103
कोथरूड 3,91,520
खडकवासला 5,08,172
पर्वती 3,30,819
हडपसर 5,36,397
पुणे कैन्टोन्मेंट 2,67,480
कसबापेठ 2,75,428
कुल 30,16,941