Air india
File Photo

    Loading

    पुणे: भारत की अग्रणी हवाई सेवा एयर इंडिया (Air India) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) और पुणे (Pune) के बीच अपनी पहली डायरेक्ट फ्लाइट (First Direct Flight) 20 अगस्त 2022 से शुरू करने की घोषणा की है। भारत के दो स्मार्ट शहर कारोबार और शिक्षा के केंद्रों के रूप में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

    अहमदाबाद और पुणे के बीच हवाई कनेक्टिविटी की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए एयर इंडिया ने इस नए रूट को अपने नेटवर्क में शामिल किया है।

     हवाई यात्रा समय तकरीबन 85 से 95 मिनटों का होगा

    एयर इंडिया की फ्लाइट 0481 अहमदाबाद हवाई अड्डे से सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी और पुणे हवाईअड्डे पर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। एयर इंडिया की फ्लाइट 0482 पुणे हवाई अड्डे से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। इन दो शहरों के बीच का हवाई यात्रा समय तकरीबन 85 से 95 मिनटों का होगा।