NIA raids
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

पुणे (महाराष्ट्र). राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में शनिवार को कोंढवा इलाके में स्थित चार संपत्तियों को कुर्क किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें कोंढवा से विस्फोटक, बम बनाने के लिए रसायन, हथियार और आईएसआईएस समर्थित साहित्य बरामद किया गया था।

एक अधिकारी ने कहा, “एनआईए ने कोंढवा के मीठा नगर इलाके में स्थित चार संपत्तियों को जब्त किया है, जो आतंकवाद से अर्जित आय के जरिये बनाई गई थीं। यह कार्रवाई पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के संबंध में की गई है।”

उन्होंने कहा, “संपत्तियों की कुर्की से यह संदेश जाता है कि एनआईए न केवल आतंकवाद पर शिकंजा कसती है, बल्कि आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को भी नष्ट कर देती है।” (एजेंसी)