Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

पुणे. पुणे जिले में बुधवार को 889 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 274 तक पहुंच गया है. राहत की बात यह है कि इसमें से 10 हजार 288 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जिले में बुधवार को 13 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं. इसके बाद महामारी से मरनेवालों की संख्या 621 हो गई है. 

जिले में फिलहाल 6365 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 360 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट 59.56 और मृत्यु का प्रमाण 3.59 फीसदी है.

अन्य जिलों की आबोहवा

जिलावार कोरोना के अपडेट्स के बारे में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पुणे के बाद सर्वाधिक मरीज सोलापुर जिले में मिले रहे हैं. आज मिले 33 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2187 हो गई है. इसमें से 230 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1328 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 629 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सातारा जिले में नए 6 मरीजों के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 850 हो गई है. इसमें से 678 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 132 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 सांगली जिले में आज 2 नए मरीज मिले

 सांगली जिले में आज 2 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 293 हो गई है. इसमें से 192 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 9 की मौत हो चुकी है. यहां 92 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर जिले में आज 7 नए मरीज मिलने के बाद 749 हो गया है. हालांकि इसमें से 703 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 38 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पुणे संभाग में 13,189 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

पुणे संभाग बुधवार को 937 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 21 हजार 353 हो गई है, हालांकि इसमें से 13 हजार 189 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. अब तक कुल 908 मौतें दर्ज हुई हैं, फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 7256 में से 466 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. पूरे संभाग में अब तक एक लाख 44 हजार 730 मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई. इसमें से एक लाख 41 हजार 880 मरीजों की रिपोर्ट मिली है जबकि 2850 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है. कुल एक लाख 20 हजार 201 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 21 हजार 353 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें अकेले पुणे जिले मरीजों की संख्या 17 हजार 274 है. पूरे पुणे संभाग में कोरोना बाधितों के स्वस्थ होने का प्रमाण 61.77 फीसदी और मृत्यु का प्रमाण 4.25 फीसदी है.

विदेशों से पुणे लौटे 1986 यात्री

लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे देशवासियों को वापस लाने के लिए वंदे मातरम मिशन चलाया जा रहा है. बुधवार तक पुणे संभाग यानी पश्चिम महाराष्ट्र (पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर जिले) में 2441 यात्री विदेश से लौटे हैं. इस मिशन के पहले चरण में 457, दूसरे चरण में 789 और तीसरे चरण के तहत 1195 यात्री लौटे हैं. इसमें पुणे जिले में सर्वाधिक 1986, सातारा जिले में 133, सांगली जिले में 119, सोलापुर जिले 99 और कोल्हापुर में लौटे 104 यात्रियों का समावेश है.