In Pimpri-Chinchwad, the BJP demonstrated the notice sent to Devendra Fadnavis by burning Holi

    Loading

    पिंपरी : पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने ‘फोन टैपिंग’ (Phone Tapping) मामले में राज्य के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पुलिस के जरिए जांच शुरू करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को किये गए इस आंदोलन में पुलिस द्वारा फडणवीस को भेजी गई नोटिस की होली जलाई गई। महाविकास अघाड़ी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। “देवेंद्रजी, आप संघर्ष करें, हम आपके साथ हैं, वंदे मातरम।” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

    इस मामले में पुलिस भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से उनके घर पर पूछताछ करेगी। साइबर क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग मामले में पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला को नोटिस जारी किया है। इसके खिलाफ भाजपा ने काफी आक्रामक रुख अख्तियार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के महा विकास आघाड़ी प्रशासन के फैसले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता आज पिंपरी-चिंचवड़ में एकत्र हुए और राज्य सरकार के इशारे पर की जा रही पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    इस दौरान पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका में सत्तारूढ़ दल के नेता नामदेव ढाके ने कहा कि भ्रष्ट महाविकास गठबंधन सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन उसने गलत व्यक्ति के साथ खिलवाड़ किया है। देवेंद्र फडणवीस भाजपा सरकार में एक बहुत ही अध्ययनशील और वफादार व्यक्तित्व हैं। उनसे पूछताछ के कारण महाविकास आघाडी सरकार ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। फडणवीस को नोटिस देने के बाद महाराष्ट्र में सच्चाई को मानने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस गलती का खामियाजा महाविकास आघाडी सरकार को हर हाल में भुगतना पड़ेगा। 

    इस आंदोलन में भाजपा महिला आघाडी की प्रदेश अध्यक्षा उमा खापरे, प्रदेश सचिक अमित गोरखे, नवनगर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, संगठन महासचिव अमोल थोरात, महासचिव  राजू दुर्गे, मोरेश्वर शेडगे, नगरसेवक राजेंद्र लांडगे, महिला शहर अध्यक्ष उज्वला गावडे, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुप मोरे, शहर उपाध्यक्ष दत्ता गव्हाणे, वीणा सोनवलकर, युवा शहर अध्यक्ष संकेत चोंधे, संजय पटनी, हेमंत देवकुले, संजय परलीकर, किरण पाटिल, विशाल वाळुंजकर, आशा काले, उद्योग आघाडी अध्यक्ष निखिल कालकुटे, रवि नांदूरकर, कानून आघाडी अध्यक्ष देवदास शिंदे, व्यापारी आघाडी महासचिव सतपाल गोयल, पोपट हजारे, अतुल इनामदार, प्रदीप बेंद्रे, दत्ता यादव, मुकेश चुडासमा, मनोज ब्राम्हणकर, मुक्ता गोसावी, कविता करदास, मधुकर बच्चे, अर्जुन ठाकरे, शिवराज लांडगे, धाडगे, कैलास सानप, धर्मेंद्र क्षीरसागर, पांडुरंग दातीर, गिरीश देशमुख, आदित्य कुलकर्णी, मनोज तोरडमल, योगेश एकुलवार, उदय गायकवाड आदि उपस्थित थे।