, Crime, Maharashtra,
किन्नरों ने वसूले 5 लाख रुपये

    Loading

    पिंपरी: संगठित अपराध के खिलाफ मोर्चा खोले हुए रही पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) ने दो और गैंग के खिलाफ मकोका यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून के तहत कार्रवाई की है। इसमें पिंपरी पुलिस थाने की सीमा के शातिर बदमाश अमित भुरेलाल सौदे और सांगवी पुलिस थाने की सीमा में दूसरे शातिर बदमाश गणेश हनुमंत मोटे और उनकी गैंगों का समावेश है। सौदे गैंग के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, फिरौती, आर्म्स एक्ट जैसे 13 संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं मोटे गैंग के खिलाफ भी 25 संगीन मामले दर्ज हैं। 

    पिंपरी पुलिस थाने की सीमा की सौदे गैंग के खिलाफ की गई मकोका की कार्रवाई में गैंग के सरगना अमित भुरेलाल सौदे (25, निवासी रिवर रोड, पिंपरी, पुणे), गैंग के सदस्य विकी भुरेलाल सौदे (30), गुलशनकुमार ऊर्फ गुलाबचंद ऊर्फ बल्ली निधीचरण राऊत (28, निवासी कालेवाडी, पुणे), अक्षय सुभाष बेनवाल (25, निवासी रिवर रोड, पिंपरी), अजय ऊर्फ सोनु मोहन बिडलान (24, निवासी सुभाषनगर, पिंपरी) और गोपी सुखपाल घलोत (27, निवासी रिवर रोड, पिंपरी) का समावेश है।

    पुलिस ने की कार्रवाई

    सांगवी की कार्रवाई में गैंग के सरगना प्रमुख गणेश हनुमंत मोटे (23) अश्विन आनंदराव चव्हाण (21) महेश तुकाराम माने (23), गणेश बाजीराव ढमाले (34, सभी निवासी सांगवी, पुणे), अक्षय गणेश केंगले (21, निवासी पिंपले गुरव, पुणे), प्रथमेश संदीप लोंढे (24, निवासी बारामती, पुणे), मुजम्मील इस्माईल अत्तार (19, निवासी दिघी, पुणे), गणेश ऊर्फ मोनु सुनिल संकपाल (21, निवासी निगडी, पुणे), अभिजीत बाजीराव ढमाले (निवासी जुनी सांगवी पुणे), निखील ऊर्फ डोक्या अशोक गाडुते (निवासी जुनी सांगवी), राजन ऊर्फ बबलु रवि (निवासी सांगवी), निलेश मुरलीधर इयर (निवासी सांगवी) और एक किशोर उम्र के लड़के के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है।