froud
FILE- PHOTO

    Loading

    पुणे: गोदाम से केबल और अन्य सामग्री लेकर उसमें से आधा सामान की परस्पर बिक्री करने के बाद फर्जी मेजरमेंट बुक शीट (Fake Measurement Book Sheet) तैयार कर बिना  सामान लगाने की मजदूरी (Labour Charges) के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी (Fraud) की गई है। यू ब्रॉड ब्रांड से ठगी करने के इस मामले में चतुःश्रृंगी पुलिस (Police) ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) किया है।  

    मामला दर्ज किए आरोपियों में समीर शेख (निवासी घोरपडी गांव, पुणे), सुधाकर माणिकराव लेकुले ( निवासी हिंगोली), मनोज तिवारी (निवासी तलेगांव दाभाडे, मावल, पुणे), मंगेश भगवान सरतापे, साजिद बादशहा शेख (निवासी वारजे मालवाडी, पुणे), मैप्स इंडस्ट्रीज इंडिया प्रा. लि. खेसे पार्क, लोहगांव, ओम इंटरप्राइजेस के मलिक सचिन गंगाधर धनशेट्टी (निवासी गुरुवार पेठ, पुणे) और योगेश होटकर शामिल हैं। उनके खिलाफ गिरीश गोपीनाथ नायर (43, निवासी मुंबई) ने शिकायत दी है। 

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी ने आपस में मिलकर शिकायतकर्ता के यू ब्रॉड बैंड का वर्क लैब और गोदाम से ओएफसी ए एचएफसी का सामान लिया। इनमें से आधा सामान लगाया गया और बाकी के सामान का परस्पर बिक्री कर सभी सामान लगाने का फर्जी मेजरमेंट शीट तैयार की गई। इस मेजरमेंट बुक शीट के आधार पर मैप्स इंडस्ट्रीज इंडिया प्रा. लि. और ओम  इंटरप्राइजेज ने कंपनी में बिल दिया। नायर की कंपनी से लिए सामान औप इस सामान को लगाने की मजदूरी के रूप में ओम एंटरप्राइजेज ने 17 लाख 46 हजार 346 रुपए और मैप्स इंडस्ट्रीज कंपनी ने 1 करोड़ 29 लाख 43 हजार 278 रुपए कुल मिलाकर 1 करोड़ 47 लाख 43 हजार 624 रुपए की ठगी की। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार वाघचौरे इस मामले की जांच कर रहे हैं।