arrest
File Pic

    Loading

    पुणे: पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर डकैती (Robbery) की तैयारी में रहे एक 6 सदस्यीय गिरोह (Gang) पर पुणे (Pune) की लोणी कालभोर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह गिरोह लोणी कालभोर में स्थित पेट्रोल पंप पर डाका डालने के उद्देश्य से पुणे-सोलापुर रोड़ (Pune-Solapur Road) पर कवडीपाट में इकट्ठे हुए थे। उनके 4 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उनकी तलाश जारी है।

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुणाल नारायण जाधव (22), ऋषीकेश राजेंद्र बरडे (21), विकी धनंजय म्हस्के (29), तेजस उर्फ भैया धनंजय म्हस्के (26), केतन गौरव कोंढरे (19), पूर्वेश शशीकांत सपकाले (22) शामिल हैं। 

    लोणी कालभोर पुलिस में शिकायत दर्ज

    उनके साथ ही उनके साथी पृथ्वीराज संजय कांबले, निखिल मारुती शिंदे, अभिषेक बबन गव्हाणे और सोनू राठोड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस हवलदार संतोष मारुती होले ने लोणी कालभोर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

    आरोपियों के पास से कोयता, मिर्ची पावडर बरामद 

    लोणी कालभोर पुलिस थाने की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। पुणे-सोलापुर रोड पर स्थित कवडीपाठ टोलनाके के पास स्थित होटल तुलजाभवनी के पीछे रात के अंधेरे में कुछ लोग रुके थे। पुलिस ने घेराव कर उन्हे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान 4 लोग फरार हो गए लेकिन 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कोयता, मिर्ची पावडर और बदलने के लिए कपड़े मिले। उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की गई तो पता चला कि मालीमला स्थित राजेंद्र पेट्रोल पंप पर डाका डालने वाले थे। इसलिए वे इकट्ठा हुए थे।