Pimpri-Chinchwad BJP

    Loading

    पिंपरी: हिंदू धर्म और धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बयान (Offensive Statement) देने को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के नेता (Karnataka Congress Leader) साटन जरकीवली के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड बीजेपी ( Pimpri-Chinchwad BJP) की ओर से प्रदर्शन किया गया। पिंपरी-चिंचवड बीजेपी शहर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे (MLA Mahesh Landge) के नेतृत्व में मोरवाड़ी में केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय के सामने किए गए इस प्रदर्शन आंदोलन (Protest) में कांग्रेस नेता जरकीवली की तस्वीर पर जूते बरसाए गए।

    कर्नाटक कांग्रेस राज्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीवली ने कहा था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका मतलब बहुत गंदा होता है। हम पर हिंदू शब्द क्यों थोपा जा रहा है? यह सवाल उठाकर आपत्तिजनक बयान दिया। इसके साथ ही, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज को दी गई ‘धर्मवीर’ की उपाधि और मराठों का अपमान किया। इससे महाराष्ट्र समेत तमाम हिंदू भाइयों और शिव-शंभू प्रेमियों में रोष जताया जा रहा है। इस बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी की ओर से आंदोलन किया गया।

    आंदोलन में ये रहे शामिल

    इस आंदोलन में बीजेपी के संगठन महासचिव अमोल थोरात, महासचिव राजू दुर्गे, मोरेश्वर शेडगे, विजय फुगे, राजेश पिल्ले, विलास मडेगिरी, संकेत चोंधे, गणेश यादव, प्रकाश जवलकर, देवदत्त लांडे, नाना डवरी, बापूसाहेब भोसले, कैलास सानप, किसन बावकर, अजय पाताडे, नंदू कदम, योगेश चिंचवडे, विजय शिनकर, प्रदीप बेंद्रे, दिपक नागरगोजे, कविता हिंगे, वैशाली खाडे, कमलेश बरवाल, गणेश ढाकणे, मयुर कालभोर, दिनेश यादव, गणेश जवलकर, दीपक नागरगोजे, मुक्ता गोसावी, कोमल शिंदे, निखिल कालकुटे, प्रशांत बाराथे, विक्रांत गंगावणे, राजेश डोंगरे, शंकर लोंढे, मुकेश चुडासमा, बिभीषण चौधरी, डॉ हेमंत देवकुले, सुरेश गादीया, नंदू कदम, संजय परलीकर आदि शामिल हुए।