NCP Chief Sharad Pawar discharged from hospital, now stable: Nawab Malik
File

    Loading

    मुंबई. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Supremo Sharad Pawar) (80) की सर्जरी (Surgery) आखिरकार सफल (Successful) रही है। डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी कर उनके पित्ताशय से पथरी को सफलतापूर्वक निकाल लिया है। इतना ही नहीं शरद पवार ने रोज की तरह अपने दिन की शुरुआत अस्पताल (Hospital) में अखबार (Newspaper) पढ़ कर की।

    एक और सर्जरी की आवश्यकता है

    पवार की सर्जरी करने वाले गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट और एंडोस्कोपी एक्सपर्ट डॉ. अमित मायदेव ने कहा कि पित्ताशय से पथरी को निकाल लिया गया है, उन्हें फिलहाल 4 से 5 दिन अस्पताल में भर्ती रहना होगा। अब उन्हें एक और सर्जरी की आवश्यकता है जहां हम उनकी पित्ताशय की थैली को भी निकालेंगे जहां पथरी बन रही है, लेकिन फिलहाल हमें 2 से 3 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Supriya Sule (@supriyasule)

     

     सुप्रिया सुले ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया

    पवार के बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर सर्जरी के सफल होने की जानकारी दी। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी के साथ अस्पताल में सुबह अखबार पढ़ते हुए अपने पिता की फ़ोटो शेयर की।