corona
File Photo

    Loading

    ठाणे : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में कोविड-19 (Covid – 19) के 110 नए मामले (New Cases) सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर 5,69,270 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए।

    संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,581 है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले (Palghar District) में कोविड-19 के 1,38,605 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,298 है। 

    वहीं ठाणे में इस समय कोरोना मरीजों के साथ दक्षिण अफ्रीका में मिल रहे नए कोरोना के वैरियंट ने महानगरपालिका अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।गौरतलब है कि महानगरपालिका प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे  में14 से 26 नवंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका से सात नागरिक आए है। 

    ठाणे महानगरपालिका प्रशासन भी जोर शोर से दक्षिण अफ्रीका से आए व्यक्तियों के बारें में जानकारी एकत्रित करने में लग गई है। साथ ही ठाणे महानगरपालिका ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है।