69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए। ठाणे के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 165 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,06,887 हो गए। उन्होंने कहा कि जिले में महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 11,842 पर पहुंच गई। 

    वहीं सामने आए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के 5455 नये मामले सामने आए। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,35,088 हो गई।

    राज्य में महामारी के कारण 63 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ कर 143355 पर पहुंच गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 76,26,868 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 60,902 है।