Repair of Potholes

    Loading

    कल्याण: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार केडीएमसी (KDMC) क्षेत्र में सड़क के गड्ढों की मरम्मत (Repair of Potholes) और डामरीकरण का कार्य तेजी हो गया हैं। महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े (Dr. Bhausaheb Dangde) के निर्देशानुसार शहर अभियंता सपना कोली देवनपल्ली के मार्गदर्शन में कल्याण में  महानगरपालिका क्षेत्र में  निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जगदीश कोरे, डोंबिवली में कार्यकारी अभियंता रोहिणी लोकरे और उनके अधीनस्थ इंजीनियरों ने संबंधित एजेंसियों के माध्यम से अपनी कमर कस ली है। 

    शहर में और अब  कल्याण में उचित स्थानों पर गड्ढों की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य तिवारी पाड़ा, रामबाग लेन नंबर-4, बारहवीं रोड, वार्ड ब, क वार्ड  भोइरवाड़ी, लोकग्राम क वार्ड में दुर्गाडी गोविंदवाड़ी बाईपास रोड, नानासाहेब धर्माधिकारी  क्षेत्र सड़क, डोंबिवली, गरीबबाचा वाड़ा रोड, जोंधले हाईस्कूल में किया गया। रोड, मंजूनाथ स्कूल के सामने सड़क, जैन मंदिर रोड दत्त नगर, नंदीवली रोड, नेरुरकर रोड, तिलक रोड, तिलक चौक, लोढ़ा कासाबेला गणेश घाट रोड, रेटीबंदर रोड, गड्ढों की मरम्मत की गई।  ई वार्ड और आई वार्ड में पथराव कर सड़कों की मरम्मत की गई है।

    शहर अभियंता सपना कोली देवनपल्ली ने बताया कि  महानगरपालिका के अन्य क्षेत्रों में गड्ढों की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। ऐसी जानकारी महानगरपालिका के संबधित विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई हैं।