धोखाधड़ी के आरोप में भिवंडी महानगरपालिका सभापति गिरफ्तार

    Loading

    ठाणे : शांतिनगर पुलिस (Shantinagar Police) ने धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत पर महानगरपालिका नगरसेवक, (Municipal Corporation Corporator) महानगरपालिका प्रभाग समिति क्रमांक 1 के सभापति शरद नामदेव धुले (Chairman Sharad Namdev Dhule) को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा धोखाधड़ी में लिप्त नगरसेवक धुले को ठाणे सेशन कोर्ट (Thane Sessions Court) में पेश किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र स्थित (Bhiwandi Municipal Area) गायत्रीनगर के नगरसेवक व प्रभाग क्रमांक 1 सभापति शरद नामदेव धुले अपने बांधकाम व्यवसायिक साथीदार तारीख शेख (Tarik Sheikh) के साथ मिलकर 2014 में नागांव स्थित निर्माणाधीन इमारत नीरा अपार्टमेंट में दुकान का गाला देने के लिए शिकायतकर्ता (Complainant) समर बहादुर यादव (Samar Bahadur Yadav) से 3 बार में 22 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री की थी। 

    इमारत में गाला नहीं दिया 

    शिकायतकर्ता यादव का आरोप है कि पैसा देकर रजिस्ट्री कराए जाने के उपरांत भी नगरसेवक और सभापति शरद धुले नें इमारत में गाला पर कब्जा नहीं दीए और गाला मांगने पर डांट कर भगा दिया गया। बारंबार काफी मिन्नतों के बाद भी सभापति धुले द्वारा दुकान का गाला नहीं दीए जाने से परेशान यादव नें शांतिनगर पुलिस स्टेशन नें उक्त प्रकरण की शिकायत कर न्याय से फरियाद की, शांतिनगर पुलिस (Shantinagar Police) नें मामले की तहकीकात के बाद महानगरपालिका प्रभाग सभापति नगरसेवक शरद धुले को गिरफ्तार कर ठाणे सेशन कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने 2 मई तक नगरसेवक शरद धुले को पुलिस कस्टडी प्रदान की गई है।