कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने दी नगर सर्वेक्षण कार्यालय को रोवर टैब मशीन

    Loading

    उल्हासनगर : जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर (District Collector Rajesh Narvekar) ने हाल ही में शहर (City) के सर्वेक्षण (Survey) के काम को तेजी और सटीक रूप से पूरा करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर नगर सर्वेक्षण विभाग (Ulhasnagar Municipal Survey Department) के नगर सर्वेक्षण अधिकारी जेडी राठौड़ को एक रोवर (टैब) मशीन (Rover Tab Machine) सौंपी।  

    ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और भूमिलेखा विभाग ठाणे के अधीक्षक बाबासाहेब रेडेकर जिला के प्रयासों से ठाणे जिले में उल्हासनगर शहर के नागरिकों का शहर सर्वेक्षण सही और तेजी से करने के लिए यह रोवर (टैब) मशीन हाल ही में नगर सर्वेक्षण अधिकारी जेडी राठौड़ को सौंपी गई। ऊक्त मशीन ठाणे जिला नियोजन समिति के माध्यम से वार्षिक योजना सन 2021-2022 योजना के अधीन प्रदान की गई। 

    कार्यक्रम के अवसर पर भूमी अभिलेखा विभाग के उपसंचालक मिलींद चव्हाण, जिला नियोजन अधिकारी ठाणे सुनील जाधव के अलावा स्थानीय स्टॉफ उपस्थित था। उल्हासनगर नगर सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी जेडी राठौड़ ने कहा कि ऊक्त मशीन से उल्हासनगर स्थित कार्यालय का काम सटीक और समय पर होगा।