कोरोना की जंग जीतकर लौटे डॉ. मोकाशी दंपति

Loading

जल्द लौटेंगे मरीजों की सेवा में डा. नितिन मोकाशी

भिवंडी. भिनार स्थित आश्रमशाला स्थित कोविड अस्पताल में डाक्टर महेश व डाक्टर सुजीत द्वारा किये गए 5 दिनों के उपचार के बाद डॉक्टर मोकाशी दंपत्ति कोरोना की जंग जीतकर सकुशल घर लौट चुके हैं. डॉ. नितिन मोकाशी ने स्वस्थ होकर जल्द ही कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों का उपचार किए जाने का संकल्प व्यक्त किया है. भिवंडी शहरवासी डॉक्टर नितिन मोकाशी के जांबाज जज्बे की सराहना कर रहे हैं.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने व संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु भिवंडी प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर की अपील पर शासन द्वारा आईजीएम अस्पताल के कुशल शल्य चिकित्सक पूर्व सीएमओ रहे डॉ. नितिन मोकाशी को ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 अस्पताल एवं क्वारन्टीन सेंटर निर्माण की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. डॉ. नितिन मोकाशी को कत्तई आभास भी न था कि भिनार स्थित आश्रमशाला में जिस कोविड अस्पताल का वह निर्माण करने में जुटे हैं उसी अस्पताल में उनको डॉ. पत्नी सहित संक्रमण का इलाज कराना पड़ेगा. कोविड अस्पताल निर्माण एवं क्वारन्टीन सेंटर निर्माण की भागदौड़ में पहले डाक्टर नितिन मोकाशी को संक्रमण की चपेट में आने से उपचार हेतु एडमिट होना पड़ा तत्पश्चात 3 दिनों के उपरांत धर्मपत्नी डा. नूतन मोकाशी भी संक्रमित होकर उपचार हेतु एडमिट हुई थी.