TMC

    Loading

    ठाणे: प्रधानमंत्री पदपथ विक्रेता योजना के अंतर्गत करीब 5 हजार फेरीवाले ‘आत्मनिर्भर’ (Atmanirbhar) बन गए है। दरअसल, ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ 5 हजार फेरीवालों (Hawkers) को मिला है। ठाणे महानगरपालिका द्वारा चलाए गए इस अभियान अंतर्गत फेरीवालों को 4 करोड़ 97 लाख 90 हजार रुपए का कर्ज वितरित (Loan Disbursed) किया गया है। वहीं  516 फेरीवालों को मान्यता दी गई है। टीएमसी (TMC) अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेकर फेरीवाले आत्मनिर्भर होकर व्यवसाय कर रहे हैं।

    गौरतलब है ठाणे महानगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री पदपथ विक्रेता योजना का क्रियान्वयन किया गया था। इस योजना के तहत ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में मौजूद फेरीवालों को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। ठाणे महानगरपालिका द्वारा अप्रैल 2020 से अब तक कुल 4 हजार 979 फेरीवालों को इस योजना का लाभ दिया गया हैं। वहीं 516 फेरीवालों को मान्यता प्रदान करने की जानकारी ठाणे महानगरपालिका दी है। महानगरपालिका समाज विकास विभाग अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेकर कर्ज के रूप में प्राप्त आर्थिक मदद के सहारे युवा अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। उन्हें अन्य किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं हैं।

    22 हजार लाभार्थियों का लक्ष्य

    ठाणे महानगरपालिका समाज विकास विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्व-रिलायंस फंड योजना लागू की जा रही है। ठाणे महानगरपालिका को कुल 22,100 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से अब तक 4,979 फेरीवालों को ऋण वितरित किया जा चुका है, जबकि शेष बचे हुए फेरीवालों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

    फेरीवाले इन बातों का रखें ध्यान

    उक्त योजना का लाभ लेने के लिए फेरीवाले टीएमसी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले फेरीवालों को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिक्री प्रमाण पत्र या स्ट्रीट वेंडर सर्वेक्षण का एसआरवी तैयार रखना होगा। वहीं बैंक पासबुक, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज तैयार रखने की अपील की है। फेरीवालों को ये कर्ज बैंकों के जरिए मिल रहे हैं और इस सूची में 44 बैंक शामिल हैं जो कर्ज दे रहे हैं।