Pune SSC Results

    Loading

    भिवंडी : माध्यमिक शिक्षा परिषद (Council of Secondary Education) द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा परिणाम (Exam Result) आते ही बच्चों में भारी उत्साह दिखाई पड़ा। दोपहर 1 बजे परीक्षा परिणाम आना शुरू हुआ तो मोबाइल सहित साइबर कैफे में परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं बच्चों ने जद्दोजहद शुरू कर दी। परिणाम मोबाइल स्क्रीन पर आते ही उत्तीर्ण बच्चों के चेहरे खिल गए और अपेक्षित अंक न मिलने अथवा असफल होने पर बच्चों के चेहरे लटके दिखाई पड़े। परीक्षा परिणाम में बेहतर अंको से सफल हुए बच्चे अपने दोस्तों, शुभचिंतकों को मिठाई खिलाते दिखाई पड़े। 

    गौरतलब हो कि भिवंडी में दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट ऑनलाइन दिखना शुरू हुआ। मोबाइल सहित ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए बच्चे लालायित हो गए। भिवंडी में महानगरपालिका द्वारा संचालित 11 माध्यमिक शालाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और तेलुगू शिक्षण संस्था द्वारा संचालित पीएम इंग्लिश हाईस्कूल, बीटी तेलगु इंग्लिश हाईस्कूल सहित विकास लिओ इंग्लिश हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसी प्रकार रईस हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 95.93%, उर्दू मीडियम रईस हाईस्कूल का 98.4%, विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल 97%,नवभारत इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल 96.14% औ अल्हमद इंग्लिश हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हासिल हुआ। कोरोना काल के उपरांत शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्देशित सेंटरों पर परीक्षा ली गई थी। 

    महानगरपालिका कमिश्नर ने किया अभिनंदन 

    भिवंडी महानगरपालिका द्वारा संचालित 11 माध्यमिक विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100% रहा। परिणाम आने पर महानगरपालिका कमिश्नर विजय कुमार म्हसाल, उपायुक्त प्रीति खाड़े, महानगरपालिका शिक्षण मंडल प्रशासनिक अधिकारी अनुराधा बाबर आदि ने सफल बच्चों का अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।