In Thane, the Municipal Commissioner inspected the cremation ground of the city, ordered to complete the necessary work

    Loading

    ठाणे : ठाणे महानगरपालिका कमिश्नर (Thane Municipal Commissioner) डॉ. विपिन शर्मा (Dr. Vipin Sharma) का दैनिक निरीक्षण (Daily Inspection) दौरा पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। उन्होंने मंगलवार को शहर के विभिन्न श्मशान भूमि का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को इन श्मशानों में आवश्यक मरम्मत और पेंटिंग करने के निर्देश दिए। 

    महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. शर्मा ने मंगलवार को सबसे पहले माजीवाड़ा स्थित श्मशान भूमि का निरीक्षण किया। और यहां पर श्मशान घाट की सफाई, जहां आवश्यक हो मरम्मत के आदेश दिए। उन्होंने संबंधितों को मानपाड़ा के शिवाजी नगर स्थित श्मशान भूमि में गैस शव दाहिनी स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मानपाड़ा में दो महानगरपालिका के स्कूलों का भी निरीक्षण किया और उन्हें स्कूलों में आवश्यक मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश दिए।

    इसके बाद कमिश्नर का कारवां वागले इस्टेट स्थित लोकमान्य नगर-रायलादेवी प्रभाग समिति के अंतर्गत आने वाले जयभवानी नगर और वर्तक नगर प्रभाग समिति की सीमा में आने वाले उपवन में रामबाग श्मशान भूमि का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को श्मशान भूमि में साफ-सफाई बनाए रखने, टूट-फूटे कुछ जगहों पर मरम्मत करने, आपातकालीन सेवाओं के लिए आने वाले नागरिकों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराने और बैठने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस स्थान पर किए जा रहे फुटपाथ कार्य और डिवाइडर के रंग का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर के इस दौरे के दौरान महानगरपालिका के अपर आयुक्त (1) संदीप मालवी, अपर आयुक्त (2) संजय हेरवाड़े, नगर अभियंता प्रशांत सोनग्रा, उपायुक्त मारुती खोडके, उपायुक्त अशोक बुरपल्ले, उपायुक्त मनीष जोशी, अपर नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, उप नगर अभियंता विनोद गुप्ता, सहायक आयुक्त सचिन बोरसे, कल्पिता पिंपले, कार्यकारी अभियंता संजय कदम, प्रकाश खडतारे, महेश बहिराम, उप मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जयंत पटनायक सहित महानगरपालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।