Maharashtra Eight-year-old boy injured after plaster falls from a building in Thane

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में एक इमारत के बाहरी हिस्से का प्लास्टर गिर जाने से आठ साल का एक बच्चा घायल हो गया है। नगर निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब पास की एक चॉल में रहने वाला बच्चा किसान नगर में स्थित इमारत के पास सड़क पर टहल रहा था।

उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल से प्लास्टर का हिस्सा बच्चे पर गिर गया, जिसके कारण वह मामूली रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि बच्चे को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी का दल सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचा और उसने सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए इमारत के चारों ओर गली के एक हिस्से की घेराबंदी कर दी। अधिकारी ने बताया कि इमारत से शेष प्लास्टर के भी गिरने का जोखिम है और नगर निकाय के इंजीनियर इमारत के संबंध में जल्द ही कोई फैसला करेंगे।(एजेंसी)