fire
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे जिले (Thane District) के भिवंडी शहर (Bhiwandi City) में बृहस्पतिवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग (Thane Fire) लग गई। नगर पालिका के एक अधिकारी के मुताबिक गोदाम में अनुपयोगी गत्ता रखा हुआ था। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि भिवंडी के मिठपाड़ा इलाके के गोदाम में तड़के करीब दो बजे आग लगी। 

    आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह गोदाम रिहायशी इलाके में है, जहां करीब 100 मकान हैं। अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह सात बजे आग पर काबू पा लिया गया। अविनाश सावंत के मुताबिक, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। 

    गौरतलब है कि भिवंडी शहर में पिछले दो महीने में कबाड़ के कई गोदाम आग की चपेट में आ चुके हैं। भिवंडी शहर में बिजली से चलने वाली कई करघा इकाइयां हैं। (एजेंसी)