
ठाणे : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी शहर (Bhiwandi City) में शुक्रवार तड़के दो मंजिला व्यावसायिक इमारत (Building Collapses in Bhiwandi) के गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह हादसा शहर के खड़ियापार इलाके में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ।
निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘भवन के भूतल पर सात दुकानें थीं, जबकि ऊपरी तल पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे। ढांचा गिरने के तुरंत बाद दमकल की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया।’ उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान माजी वंशारी के रूप में की गई है, जो हादसे के वक्त इमारत के अंदर सो रहा था।
Maharashtra | One person dead, one safely rescued after a portion of a building collapses in Bhiwandi, says Thane Municipal Corporation. pic.twitter.com/oz6SYWL1qG
— ANI (@ANI) January 27, 2023
अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की मलबे में दबकर मौत हो गई। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि मलबे में दबे एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया, उसे कोई चोट नहीं आई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। (एजेंसी)