RRR center

Loading

उल्हासनगर: केंद्र सरकार के आदेशानुसार उल्हासनगर महानगरपालिका (Ulhasnagar Municipal Corporation ) ने मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर अभियान (My Life-My Clean City Campaign) के तहत आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसायकल) केंद्र शुरू किया है। उल्हासनगर महानगरपालिका के कमिश्नर अजीज शेख (Commissioner Aziz Shaikh) ने ऊक्त केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त जमीर लेंगरेकर, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विनोद केणे, एकनाथ पवार, स्वच्छता निरीक्षक विजय बेहनवाल और वृक्ष फाउंडेशन की ज्योति तायड़े सहित अधिकांश महिलाएं उपस्थित थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर पहल के तहत उल्हासनगर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए और तीन आर के तहत अनुपयोगी कपड़े, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, जूते, खिलौने, बर्तन महानगरपालिका  के आरआरआर केंद्र में जमा कराए जाएं। इस केंद्र में जमा इन चीजों में से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को यदि इनमें से कोई चीज चाहिए तो वह ले जा सकते हैं।

उल्हासनगर महानगरपालिका ने की लोगों से ये अपील

वहीं,  बेकार कपड़े से  कपड़े के थैले बनाकर उन थैलों को लोगों को बांट कर  प्लास्टिक का आसान विकल्प मुहैया कराया जा रहा हैं। अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है।