
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सावरकर जयंती के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य की सरकार ने सावरकर जयंती को वीर सावरकर गौरव दिन के रूप में मनाने का फैसला किया है। शिंदे सरकार ने बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम करण भी वीर सावरकर के नाम पर करने का फैसला किया है। यही नहीं अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को वीर सावरकर वीरता पुरस्कार देने का फैसला भी किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकशाही का पवित्र मंदिर का लोकार्पण वीर सावरकर की जयंती के ऐतिहासिक दिन पर हुआ है।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde pays tribute to VD Savarkar on the occasion of #SavarkarJayanti in Mumbai pic.twitter.com/10hPhCkFZo
— ANI (@ANI) May 28, 2023